आप चाहें… तो चला लें बैरियर

By: Mar 11th, 2021 12:22 am

ब्लॉक समिति चेयरमैन के सवाल पर बोले डीसी राघव शर्मा; मेले के प्रबंधों का लिया जायजा, 21 मार्च से शुरू हो रहे हैं मेले

स्टाफ रिपोर्टर- अंब

पंजाब से आने वाले श्रद्धालु मैड़ी मेले के दौरान सीमा पर लगाई गई एचआरटीसी बसों में न बैठ कर अपने वाहनों द्वारा ही मेले के लिए प्रस्थान करते है। बुधवार को ब्लॉक अंब में मेले को लेकर चल रही एक प्रशासनिक बैठक के दौरान इस बात का खुलासा डीसी ऊना द्वारा पूछे गए स्वाल पर एचआरटीसी के अधिकारियों ने किया है। बता दें कि बुधवार को पंचायत हाल में 21 मार्च से शुरू हो रहे होली मेला की व्यवस्थाओं को लेकर जिला के प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों व धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों के बीच एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के कोविड-19 टेस्ट को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। धार्मिक स्थल के सेवादार एनके शर्मा के सवाल पर डीसी ऊना ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए लंगर व्यवस्था एवं सराय में ठहराव से पूर्व धार्मिक स्थलों के प्रबंधकों को कोविड-19 नियमों की पालना करना जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान सामाजिक दूरी मास्क एवं सफाई व्यवस्था की पालना करना जरूरी होगी। इस दौरान डीसी ने मेले में सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ठेकेदार को कडे़ निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि ठेकेदार अपने कर्मचारियों की पहचान के लिए उन्हें अलग से ड्रेस मुहैया करवाए। यदि शौचालय में गंदगी आदि पाई गई तो ठेकेदार का टेंडर रद्द कर दिया जाएगा। इसके अलावा मैड़ी में दुकानदार यदि सड़क का अतिक्रमण करते पाए गए तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। ब्लॉक समिति के चेयरमैन के सवाल का जवाब देते हुए डीसी ने कहा कि पंचायत समिति चाहे तो अपने स्तर पर तीन वर्ष से बंद पड़े बैरियर को चला सकती है। उधर मंजी साहिब धार्मिक स्थल के प्रबंधकों ने कहा कि यदि प्रशासन उन्हें मैड़ी में जगह उपलब्ध करवा दे तो हम अपने स्तर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 100 स्थायी शौचालय खोलने के लिए तैयार है। उधर, होली मेला में श्रद्धालुओं की कम आमद के आकलन की आंशका को लेकर ठेकेदार भी दुबिधा में फंसे हुए हुए है। ठेकेदारों ने डीसी के समक्ष अपना प्रशन रखते हुए कहा कि यदि कोरोना बीमारी के कारण मेले में श्रद्धालुओं के आने पर प्रतिबंध लग जाता है तो उन्हें भारी घाटा उठाना पड़ सकता है। सवाल का जवाब देते हुए डीसी ने कहा कि ऐसी स्तिथि में टेंडर की अग्रिम राशि वापस करने का प्रावधान किया जाएगा। बता दे कि कोरोना महामारी के कारण मैड़ी मेला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। लाखों की संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं कि टेस्ट रिपोर्ट की पड़ताल व सामाजिक दूरी इस तरह की गई प्रकार की घटनाएं प्रशासन के लिए सिरदर्द बनती जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App