भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान को फील्ड परीक्षणों के लिए ड्रोन उपयोग की अनुमति, क्या होगा इसका फायदा, जानें यहां

By: Mar 12th, 2021 11:26 am

दिल्ली – भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) लखनऊ को गन्ने की फसल में कीट और बीमारियों को नियंत्रित करने के लिए ड्रोन छिड़काव समाधान का मूल्यांकन करने के लिए सशर्त छूट प्रदान की है। आईआईएसआर ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय (एमओसीए) और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) यह छूट अनुमति पत्र जारी करने की तारीख से 30 नवंबर तक या डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म के चालू होने तक मान्य है।

किसी भी शर्त के उल्लंघन पर यह छूट निष्प्रभावी हो जाएगी और नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय द्वारा कार्रवाई शुरू की जा सकती है। भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान दूर से संचालित विमान प्रणाली (आरपीएएस) के संचालन से पहले, स्थानीय प्रशासन, रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, भारतीय वायु सेना से एयर डिफेंस क्लीयरेंस , हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) और कृषि मंत्रालय से आवश्यक मंजूरी प्राप्त करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App