मुझे मार ही डालो, पर बच्चों को छोड़ दो, म्यांमार में पुलिस के समक्ष घुटनों पर बैठ और हाथ उठाकर नन ने की अपील

By: Mar 10th, 2021 12:06 am

म्यांमार में पुलिस के समक्ष घुटनों पर बैठ और हाथ उठाकर नन ने की अपील, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

एजेंसियां — नैप्यीदा

म्यांमार में तख्तापलट के बाद विरोध-प्रदर्शन की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। म्यांमार की सेना की गोली के शिकार कई प्रदर्शनकारी हो चुके हैं। सोशल मीडिया में म्यांमार शहर की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें सिस्टर एन रोज नु तावंगे सशस्त्र पुलिस के सामने घुटने टेककर बैठी हैं और बच्चों को छोड़ने की अपील कर रही हैं। वह इसके बदले में अपनी जान तक देने की बात कर रही हैं। कैथोलिक नन सेना के सामने हाथ फैलाए बैठी है। इस तस्वीर ने सोशल मीडिया की दिल जीत लिया है। नन ने मंगलवार को बताया कि मैं उनसे ह्यिनवेदन करती हूं… बच्चों को गोली मारने और यातना देने की जगह वह मुझे गोली मार दें। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मायित्किना की सड़कों पर विरोध किया।

 जैसे ही पुलिस से उनकी झड़प हुई, सिस्टर एन रोज नु तावंग और दो अन्य ननों ने उन्हें छोड़ने के लिए निवेदन किया। उन्होंने कहा कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पीछा कर रही थी और मैं बच्चों के लिए चिंतित थी। पुलिस के समक्ष नन घुटनों पर बैठ गई और संयम की भीख मांगने लगीं। पुलिस ने उनके पीछे प्रदर्शनकारियों की भीड़ पर गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि बच्चे घबरा गए और सामने की तरफ भागे। मैं कुछ नहीं कर सकी, लेकिन मैं भगवान से बच्चों को बचाने और उनकी मदद करने के लिए प्रार्थना कर रही थी। नन के सामने एक के सिर में गोली लगी हुई थी। फिर उन्हें आंसू गैस का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि मुझे लगा जैसे दुनिया दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मुझे बहुत दुख हुआ, क्योंकि मैं उनसे भीख मांग रही थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App