वर्चुअल साइकिलिंग स्पर्धा में मंडी के जसप्रीत का डंका

By: Mar 3rd, 2021 12:06 am

 हिमाचली होनहार देश भर में अव्वल, 121 घंटे 38 मिनट तक चलाई साइकिल

 76036 मीटर एलिवेशन किए पूरे

कार्यालय संवाददाता— मंडी

फॉयर फोक्स कंपनी की ओर से आयोजित वर्चुअल साइकिलिंग प्रतियोगिता में मंडी शहर के जसप्रीत पूरे देश में अव्वल रहे हैं। इससे पहले डिस्कवर कैटेगिरी में जसप्रीत नंबर एक पर रहे थे। पर सोशल मीडिया पर उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को मिले लाइक के आधार पर कंपनी ने अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है और जसप्रीत ऑल ओवर विजेता रहे। बता दें कि 40 वर्षीय जसप्रीत पाल ने फायर फॉक्स फायर स्ट्रॉम-2021 साइकिलिंग प्रतियोगिता में पहली जनवरी से 12 फरवरी तक भाग लिया था। इसमें जसप्रीत 8269 अंक लेकर प्रथम रहे।  उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने डिस्कवर कैटेगिरी चुनी थी।

 छह सप्ताह में छह राउंड तय किए गए थे। उन्होंने कुल 1937 किलोमीटर साइकिलिंग इस दौरान की। 121 घंटे 38 मिनट तक साइकिल चलाई और 76036 मीटर एलिवेशन पूरे किए। इसके अलावा 100 किलोमीटर की सेलिर्वेशन राइड थी। यह राइड मंडी, पद्दर, घटासनी, झटिंगरी, डायनापार्क, कटिंडी, कमांद, स्कोर, मंडी होते हुए पूरी की थी। उन्होंने बताया कि इस राइड में एक ही रास्ते से जाने पर राइड पूरी नहीं मानी जानी थी।  उनको कंपनी की ओर से एक लाख रुपए की साइकिल बतौर ईनाम मिलेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App