टीएमसी ने घेरा तो सांसद स्वपन ने दे दिया इस्तीफा, तारकेश्वर से लड़ेंगे चुनाव

By: Mar 16th, 2021 1:40 pm

नई दिल्ली — पश्चिम बंगाल का सियासी घमासान अब संसद पहुंच गया है। तृणमूल कांग्रेस मंगलवार को राज्यसभा में सांसद स्वपन दासगुप्ता की सदस्यता रद्द करने का प्रस्ताव लाने वाली थी। इससे पहले ही उन्होंने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया। स्वपन दासगुप्ता ने अपना इस्तीफा राज्यसभा चेयरमैन को भेज दिया है। तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि दासगुप्ता मनोनीत सांसद हैं।

ऐसे में उनका बीजेपी की ओर से चुनाव लडऩा संविधान के खिलाफ है। दरअसल, बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने बंगाल की राजनीति के बड़े चेहरे स्वपन दासगुप्ता को हुगली की तारकेश्वर विधानसभा सीट से टिकट दिया है, जिसका टीएमसी विरोध कर रही है।

बताते चलें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर कहा कि दासगुप्ता पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए भाजपा के उम्मीदवार हैं, जबकि संविधान की 10वीं अनुसूची कहती है कि राज्यसभा का मनोनीत सांसद शपथ लेने और उसके 6 महीने की अवधि खत्म होने के बाद अगर किसी भी राजनीतिक पार्टी में शामिल होता है, तो उसे राज्यसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App