आत्मनिर्भर बनने में सहयोग करें पंचायतें

By: Mar 2nd, 2021 12:22 am

पूर्व सीएम धूमल ने ललीन पंचायत के प्रतिनिधियों का किया मार्गदर्शन

निजी संवाददाता—टौणीदेवी
आत्मनिर्भर भारत की नींव मजबूत करने में ग्राम पंचायतें भी सहयोग करें। पंचायत प्रतिनिधि अपनी-अपनी पंचायतों में लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत करवाकर स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की और प्रेरित करें। सोमवार को समीरपुर स्थित आवास पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट करने पहुंचे हमीरपुर विकास खंड की ग्राम पंचायत ललीन के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का मार्गदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

प्रो. धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी कई योजनाएं हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वरोजगार अपनाकर स्वावलंबी बनाने में सक्षम हैं। संबंधित ब्लॉक समिति अधिकारी के कार्यालय से इन योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्रित करें या फिर पंचायतों में विभाग के सहयोग से जागरूकता शिविर आयोजित करवाएं। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ललीन के तीन बार के रह चुके प्रधान और एक बार उपप्रधान राज कुमार, उनकी धर्मपत्नी व वर्तमान प्रधान आशा देवी, बूथ अध्यक्ष ललीन रवि दत्त, जगदीश जम्वाल झगडिय़ानी, सूबेदार राजेश कुमार, अमर सिंह, गणेश कुमार, पुनीत कुमार, सतीश कुमार, अमन कुमार व सैंकी इत्यादि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App