कोविड पर पोस्टर कंपीटीशन, गवर्नमेंट कालेज फेज छह में कला विभाग ने कोरोना जागरूकता रैली निकाली

By: Mar 4th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — मोहाली

शहीद मेजर हरमिंदरपाल सिंह गवर्नमेंट कालेज साहिबजादा अजीत सिंह नगर के प्रिंसीपल डा. जतिंदर कौर के नेतृत्व में ललित कला विभाग ने कोविड-19 की सुरक्षा पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने कोविड-19 के सुरक्षा निर्देशों का चित्रण करते हुए शानदार और सार्थक पोस्टर बनाए।  बाद में इन पोस्टरों को लेकर कॉलेज में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को संबोधित करते हुएए कॉलेज के प्रिंसीपल ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिएए हम सभी को सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए और हमेशा सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना चाहिए।

  ये सभी आयोजन ललित कला विभाग के प्रमुख डा. मणि ने नंदिनी शर्मा की साथी अतिथि संकाय गायत्री, सोनिया और हरचरण सिंह से मुलाकात की। इस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में अनमोल कौर एमए=एक ने पहला स्थान, अजय कुमार ने दूसरा स्थान, एमए-1 ने दूसरा और गुरदीप सिंह एमए-1 ने तीसरा स्थान हासिल किया। कालेज प्राचार्य ने विजेता छात्रों को पुरस्कार वितरित किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App