प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कोशिश की जानी चाहिए

By: Mar 3rd, 2021 2:44 pm

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाले सभी लोगों का अभिवादन किया है। श्री मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट कर कहा कि विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर मैं वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाले सभी लोगों का अभिवादन करता हूं।

चाहे शेर हों, बाघ हों या तेंदुए हों, भारत में विभिन्न वन्य जीवों की आबादी में लगातार वृद्धि हो रही है। हमें अपने वनों की सुरक्षा और जानवरों के लिए सुरक्षित आवास सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए। संयुक्त राष्ट्र ने तीन मार्च, 2013 को एक प्रस्ताव पारित कर इस दिन को हर वर्ष विश्व वन्यजीव दिवस मनाने की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य दुनिया भर में वन्यजीवों तथा वनस्पतियों के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाना है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App