पोस्टर मेकिंग में सृष्टि फस्र्ट

By: Mar 16th, 2021 12:23 am

डाक्टर राधाकृष्णन मेडिकल कालेज में मनाया काला मोतियाबिंद पर जागरूकता सप्ताह

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर
डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज में काला मोतियाबिंद जागरूकता थीम ‘वल्र्ड इस ब्राइट, सेव योर साइट के साथ मनाया गया। इस दौरान बताया गया कि विश्व में काला मोतियाबिंद से 76.08 मिलियन लोग जूझ रहे हैं, जिनमें सवा करोड़ से भी अधिक लोग भारत वर्ष के हैं। जागरूकता शिविर में पोस्टर व स्लोगन मेकिंग प्रतियोगिताएं करवाई गईं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में सृष्टि, सुशांक, स्लोगन मेकिंग में अभिनव, प्रेरणा, सांची, प्रतिभा प्रथम स्थान पर रहे।

हर्षिका, हिताक्षी व इशिता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं तीसरे स्थान पर हर्ष, विशाल व अमित रहे। इन्हें आरकेजीएमसी की प्रधानाचार्या डा. सुमन यादव ने सम्मानित भी किया। मेडिकल कालेज हमीरपुर के आंख विशेषज्ञ डा. अनिल वर्मा ने बताया कि काला मोतियाबिंद ‘ग्लूकोमा आंखों की ऐसी बीमारी है, जिसका आसानी से पता नहीं चलता है। जब पता चलता है तब बहुत देर हो चुकी होती है। इससे बचने का एक ही उपाय है कि इसकी पहचान जल्दी से जल्दी कर ली जाए। 40 वर्ष की आयु पार कर चुके लोगों के लिए यह ज्यादा खतरनाक है। ग्लूकोमा सोसायटी ऑफ इंडिया की मानें तो भारत में जितने भी लोग दृष्टिहीन होते हैं उनमें 12 प्रतिशत ग्लूकोमा से प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि काला मोतियाबिंद ग्लूकोमा के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आंखों के सामने छोटे-छोटे बिंदु और रंगीन धब्बे दिखाई देना, रंगीन रोशनी का घेरा दिखाई देना, चक्कर व मितली आना, आंखों में तेज दर्द होना व साइड विजन को नुकसान होना और बाकी विजन ठीक रहना प्रमुख हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App