हम विकास करेंगे!

By: Mar 19th, 2021 12:06 am

पूरन सरमा

स्वतंत्र लेखक

चुनाव का बिगड़ैल मौसम है। नेताओं की आवाजाही बढ़ गई है। जिस किसी चुनाव प्रत्याशी से पूछो कि चुनाव जीत गए तो क्या करोगे भाई? सभी का एक ही उत्तर होता है कि विकास करेंगे। मैं पूछता हूं कि विकास क्या होता है, तो वे इस बात पर दायें-बायें झांकते हैं। मैं कहता हूं कि चलो कोई बात नहीं, यदि आप विकास का मतलब नहीं जानते तो, लेकिन यह तो जानते होंगे कि विकास करेंगे कैसे? इस पर वे मुझे अज्ञानी समझ कर हंसते हैं और कहते हैं कि यह भी कोई पूछने की बात है। आजादी के बाद से जैसे विकास हो रहा है, वैसे ही करेंगे। मैं कहता हूं कि आजादी के बाद वाले विकास में तो घोटाले होते रहे हैं तो उनका कहना है कि तो क्या हुआ, उनकी जांच करवाएंगे। दोषियों को दंडित करेंगे, लेकिन हम विकास का काम अधूरा नहीं छोड़ेंगे। और विकास हो भी क्यों नहीं, देश को विकास की आवश्यकता है, इसलिए मैंने अपने बेटे विकास को ही चुनाव में उतार दिया है। देखता हूं विकास कैसे नहीं होता है? मैंने नेताजी से कहा भी कि यह तो वंशवाद है और वंशवाद को तो अब नकारा जा रहा है। नेताजी ने कहा कि यह वंशवाद नहीं है, यह विकास ही है। विकास ऐसे ही होता है।

 विकास एक अबाध परंपरा है, जिसमें कड़ी से कड़ी जुड़ी हुई है। इसी कड़ी की लड़ी से विकास साकार होगा तथा आकार लेगा। मैंने कहा कि इसका मतलब गरीबी, महंगाई और बेकारी से भी मुक्ति मिलेगी? नेताजी ने कहा – अब कही आपने दो टूक बात। इन्हीं से तो हम लड़ रहे हैं। हम चुनाव इसलिए लड़ते हैं ताकि इनको समाप्त किया जा सके। मान लीजिए मैंने चुनाव में नियमानुसार सहत्तर लाख रुपए खर्च किए तो मैं पांच वर्ष में इनके तीन या चार बिंदी लगाकर विकास ही तो करूंगा। मैंने नेताजी से कहा भी कि मैं आपका आशय समझा नहीं तो वे बोले कि तुम यह मसला समझो ही नहीं तो मेरे हित में है। मैंने मोटी सी बात लब्बोलुआब में आपको समझाई कि भाई हम विकास करेंगे, लेकिन तुम नहीं समझो तो मैं क्या करूं? मैंने कहा भी कि इस ‘हम विकास करेंगे’ का मतलब सारे नेता मिलकर अपना घर भरेंगे, यह तो नहीं है। मेरी इस बात पर वे खिल खिलाकर हंसे और बोले ‘बात तो समझते हो, लेकिन मर्म देर से समझ में आता है। मेरा मतलब पांच वर्ष बाद समझो तो इसमें मेरा क्या दोष है? मैंने साफ-साफ  कहा है कि हम चुनाव के बाद विकास करेंगे और आप देख लेना।’ यह कहकर नेताजी चले गए और मैं खड़ा-खड़ा घंटों सोचता रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App