सलियाना मेला इस साल होगा क्या…लोगों के मन में उठने लगे सवाल, प्रशासन की कोई हरकत नहीं

By: Mar 6th, 2021 1:35 pm

पंचरुखी – कांगड़ा जिला के ऐतिहासिक सलियाना छिंज मेले के आयोजन पर इस वर्ष भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। जिला स्तरीय आयोजन को लेकर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई हलचल नहीं सुनाई दी है, हालांकि अभी मेले को समय है, लेकिन सवाल अभी से पूछा जाने लगा है, क्योंकि अन्य स्थानों पर मेलों को लेकर बैठकों का दौर चल रहा है।

दूसरी ओर, पालमपुर होली मेला कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के तहत पालमपुर में आयोजित हो रहा है, लेकिन दंगल का आयोजन नहीं होने के बात प्रशासन ने कही है। ऐसे में देखें तो सलियाना मेला दंगल यानी कुश्ती को लेकर ही प्रसिद्ध है।

वर्ष 1848 से मनाए जा रहे इस आयोजन पर पिछले साल कोरोना का ग्रहण लग गया और अब यह आशंका भी जोर पकडऩे लगी है कि कहीं कुश्तियों पर रोक होने से आयोजन फिर न टल जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App