15172 मीट्रिक टन गेहूं की आवक, आनंदपुर साहिब की सभी मंडियों में गेहूं की आमद बढ़ने से गदगद

By: Apr 20th, 2021 12:05 am

निजी संवाददाता — श्री आनंदपुर साहिब

मंडियो में हाड़ी की फसल के सीजन के चलते सरकार द्वारा गेहूं की खरीद के संबंध में उचित इंतजाम किए गए हैं। श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र की सभी 12 अनाज मंडियों में गेहूं की आमद बढ़ रही है। अलग-अलग खरीद एजेंसियों द्वारा निरंतर फसल की खरीद की जा रही है और पनग्रेन द्वारा 15 अप्रैल तक खरीदी गई फसल की अदायगी की जा चुकी है। उक्त जानकारी मार्केट कमेटी आनंदपुर साहिब के सचिव सुरिंदर पाल सिंह ने अनाज मंडी किरतपुर साहिब में प्रबंधों का जायजा लेने के दौरान दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरेंदर सिंह द्वारा दस अप्रैल से हाडी की फसल की खरीद शुरू करने से पहले प्रदेशभर की सभी अनाज मंडियों में सभी जरूरी इंतजाम मुकम्मल करने के निर्देश जारी किए गए थे, जिन्हें मंडियों में फसल की आमद से पहले मुकम्मल करवाया गया।

 पंजाब विधानसभा स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह द्वारा आनंदपुर साहिब की अनाज मंडियों का विशेष दौरा करके सभी प्रबंधों का जायजा लिया गया था। इसके साथ ही डिप्टी कमिश्नर रूपनगर द्वारा भी समय-समय पर सभी अनाज मंडियों में किसानों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम करवाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसलिए श्री आनंदपुर साहिब के अंतर्गत पड़ती कुल 12 अनाज मंडी अगमपुर, किरतपुर साहिब तखतगढ़ नूरपुर बेदी, नंगल, सूरेवाल, अबियाना, सुखे माजरा, डूमेवाल, अजौली, कलवां, महैण सहित सभी अनाज मंडियों को सेनेटाइज करवा कर वहां 30-30 फीट के ब्लॉक बनवाए गए।  सचिव सुरिंदर पाल सिंह ने बताया कि सभी अनाज मंडियों में लिफ्टिंग की उचित व्यवस्था की गई है।  अब तक सभी अनाज मंडियों में 15172 मीटर टन गेहूं की आमद हो चुकी है जो कि साथ की साथ ही खरीदी जा चुकी है। पनग्रेन द्वारा अब तक 4184, एफसीआई द्वारा 3764 एवं मार्कफेड द्वारा 7224 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App