हिमाचल में 24 मौतें, दो हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज

By: Apr 24th, 2021 5:40 pm

शिमला। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने अभी तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। जहां संक्रमण से पहले रोजाना 500 या इससे ज्यादा मामले आ रहे थे, वहीं शनिवार को राज्य में संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा 24 लोगों की मौत संक्रमण से हुई है। हिमाचल में अब एक्टिंग मरीजों की संख्या 13411 पहुंच गई है। मौतों का आंकड़ा 1292 हो गया है। तीन जिलों में 200 से ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं, जबकि दो जिला में 300 से      ज्यादा संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके अलावा तीन जिलों में 100 से ज्यादा नए संक्रमित मरीज मिले हैं।

उधर, राहत की बात है कि राज्य में 877 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज कांगड़ा जिला में 3076 है। जबकि सोलन में 2440, शिमला में 1420, मंडी में 1215, सिरमौर में 1190, ऊना में 1074, हमीरपुर में 1015, बिलासपुर में 737, कुल्लू में 501, चंबा में 336, लाहुल-स्पीति में 235 और किन्नौर में 173 एक्टिव मरीज है। संक्रमण से राज्य में 24 लोगों की मौत भी हुई है। कांगड़ा में आठ मरीजों की मौत हुई है, यहां पर 30 साल के युवक, 65 साल की महिला, 47 साल की महिला, 78 साल के पुरुष, 55 साल के पुरुष, 70 साल की महिलाए 53 साल की महिला और 62 साल की महिला की मौत हुई है।

वहीं, हमीरपुर में पांच लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ा है। यहां पर 65 साल के एक पुरुष, 65 साल की महिलाए 43 साल की महिलाए 92 साल के पुरुष और 61 साल की पुलिस की मौत हुई है। मंडी में तीन लोगों की मौत हुई है। यहां पर 75 साल की महिलाएं 31 साल के पुरुष और 79 साल के पुरुष की मौत हुई है। वहीं चंबा में भी दो लोगों की मौत हुई है। यहां पर 79 और 75 साल के पुरुष ने दम तोड़ा है। शिमला में दो मरीजों की की मौत हुई है। 55 और 63 साल के पुरुषों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। सोलन में भी दो लोगों की मौत हुई है। 52 और 43 साल के युवक ने दम तोड़ा है। सिरमौर में 49 साल के पुरुष और ऊना में 55 साल के पुरुष ने संक्रमण से उपचार के दौरान दम तोड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App