6000mAh बैटरी के साथ iQOO Z9x 5G भारत में लांच

By: May 16th, 2024 4:11 pm

नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी iQOO ने भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z9x 5G भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लांच किया है। इसके 4जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12999 रुपए, 6जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 14499 रुपए और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 15999 रुपए है।

iQOO Z9x 5G Qualcomm Sanpdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ट FunTouch OS 14 पर काम करता है। फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 50MP का मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।

पावर देने के लिए फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W की फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। आप इस स्मार्टफोन को टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे कलर में खरीद सकते हैं। इस इस स्मार्टफोन को Amazon और iQOO की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं। फोन की पहली सेल 21 मई को लगेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App