स्टेनो टाइपिस्ट के 368 आवेदन रद्द

By: Apr 20th, 2021 12:06 am

दूसरे राज्य के 45 अभ्यर्थियों को तीन दिन के अंदर बोनाफाइड सर्टिफिकेट जमा करवाने के निर्देश

कार्यालय संवाददाता — हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने स्टेनो टाइपिस्ट के 368 आवेदन फीस समय पर जमा न करवाने के चलते रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा प्रदेश के बाहर से 45 अभ्यर्थियों को अगले तीन दिनों के अंदर आयोग की साइट पर हिमाचल प्रदेश के किसी भी स्कूल से दसवीं व बाहरवीं की परीक्षा पास की हो का सर्टिफिकेट या फिर हिमाचली बोनाफाइड का सर्टिफिकेट जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड 870 के तहत 11 पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। इनमें से 368 अभ्यर्थियों के आवेदन समय पर फीस जमा न करवाने के चक्कर में रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा प्रदेश के बाहर से जिन अभ्यर्थियों ने स्टेनो टाइपिस्ट के पदों के लिए अप्लाई किया था, उनमें 45 अभ्यर्थियों के नाम आयोग ने अपनी साइट पर अपलोड कर दिए हैं, ताकि तीन दिनों के अंदर आयोग की साइट पर प्रदेश के किसी भी स्कूल से दसवीं व बाहरवीं की परीक्षा पास का सर्टिफिकेट जमा करवाना होगाए नहीं तो उनके आवेदन रद्द कर दिए जाएंगे।

गौर रहे कि आने वाली दो मई को सुबह 10 से 12 बजे तक स्टेनो टाइपिस्ट की लिखित परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक घंटे पूर्व पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, आयोग सचिव डा. जितेंद्र कंवर ने बताया कि स्टेनो टाइपिस्ट के 368 आवेदन फीस समय पर जमा न करवाने के चलते रद्द कर दिए गए हैं। इसके अलावा दूसरे राज्यों से जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे, उनमें से 45 अभ्यर्थियों को अगले तीन दिनों के अंदर आयोग की साइट पर दिए गए सर्टिफिकेट जमा करवाने को कहा गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App