कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई

By: Apr 24th, 2021 12:02 am

उपायुक्त घनश्याम थोरी-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आक्सीजन जमाखोरों पर कंसा शिकंजा

निजी संवाददाता — जालंधर

पंजाब में जालंधर जिले में ऑक्सीजन गैस कालाबाजारी और जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला उपायुक्त घनश्याम थोरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. संदीप गर्ग ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से जिले में स्थित ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों का दौरा किया और इस जीवन रक्षक गैस के उत्पादन और आपूर्ति की निगरानी की। उन्होंने इन सयंत्रों पर पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया तथा कहा कि अब से ऑक्सीजन सिलेंडर ले जाने वाले सभी वाहनों के साथ पुलिस कर्मचारी जाएंगे ताकि यह जीवनदायी गैस सीधे अस्पतालों तक ही पहुंचे। उन्होंने दोहराया कि ऑक्सीजन गैस की कालाबाजारी और जमाखोरी अत्यधिक अनुचित होगी और इस तरह की भ्रष्ट प्रथाओं में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार ने ऑक्सीजन गैस प्राप्त करने के लिए केवल नौ उद्योगों को छूट दी है और वह भी चिकित्सा प्रतिष्ठानों की जरूरतों को पूरा करने के बाद गैस की उपलब्धता की स्थिति पर होगी।

 उन्होंने कहा कि इन उद्योगों को आपूर्ति केवल दो नोडल अधिकारियों यानी सहायक आयुक्त हरदीप सिंह और उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग दरबारा सिंह से लिखित अनुमति के बाद ही की जा सकती है। श्री थोरी ने कहा कि इसकी जमाखोरी और दुरुपयोग को रोकने के लिए पुलिस और सिविल अधिकारियों की निगरानी में ऑक्सीजन उत्पादन, भरने और आपूर्ति की प्रक्रिया होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में शून्य-सहिष्णुता की नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया कि  आपूर्ति श्रृंखला में चूक को रोकने के लिए जिले में ऑक्सीजन गैस की मांग, उत्पादन और आपूर्ति पर एक दैनिक रिपोर्ट बनाएं। जिले को हरियाणा से तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं मिली है, यही वजह है कि कोविड-19 मामलों के उपचार से अस्पतालों को पर्याप्त ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App