मुश्किल की घड़ी में अमरीका ने भारत से मोड़ा मुंह

By: Apr 24th, 2021 12:02 am

कोरोना काल में मदद के सवाल पर दो टूक, कच्चे माल के निर्यात से पाबंदी हटाने से इनकार

एजेंसियां — वाशिंगटन

कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में इस वक्त भारत की स्थिति दुनिया में सबसे खराब है और पिछले दो दिनों से तीन लाख से ज्यादा मामले आ रहे है। एक तरफ जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन, बैड और दवाइयों के लिए मारामारी है, तो दूसरी तरफ वैक्सीन उत्पादक कंपनियों को कच्चे माल की कमी की वजह से दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।

इस मुश्किल वक्त में जब भारत ने अमरीका का रुख किया, तो उसने भी मदद करने से इनकार कर दिया। अमरीका ने कोविड वैक्सीन में इस्तेमाल वाले कुछ जरूरी कच्चे माल के निर्यात पर लगी पाबंदी का बचाव किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App