वैक्सीन उत्पादन क्षमता बढ़ा रहा केंद्र

By: Apr 24th, 2021 12:05 am

राज्य मंत्री कटारिया बोले; सरकार गंभीर, जनता तक पहुंचेगी सुविधा, ऑक्सीजन पर भी काम

पंचकूला, 23 अप्रैल (मैनपाल)

केंद्रीय जल शक्ति और सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया ने कोविड टेस्टिंग कैंप में शिरकत की और बताया कि केंद्र सरकार हमेशा ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा संज्ञान में लाए गए सभी विषयों पर गंभीरतापूर्वक काम करती है। 139 करोड़ जनता तक वैक्सीन की सुविधा पंहुचाना कोई आसान काम नहीं हैं, इसमें थोड़ा समय लगेगा। केंद्र सरकार वैक्सीन की उत्पादन क्षमता लगातार बढ़ा रही हैं, जिसे सरकारी तंत्र, राज्य सरकारों व निजी सहयोग से सभी तक पहुंचाया जाएगा। श्री कटारिया ने कहा कि मोदी जितना देश के संघात्मक ढांचे को महत्त्व देते हुए को-ऑपरेटिव फेडरेलिज्म की ओर ध्यान देते हैं, परिणामस्वरूप राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ एक वर्ष में प्रधानमंत्री कई बैठक बुला चुके हैं। प्रधानमंत्री राज्यों को ऑक्सीजन सप्लाई, वेंटिलेटर सप्लाई, मास्क सप्लाई व दवाइयां सप्लाई करने को लेकर खुद समीक्षा कर रहे हैं। देश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हैं। ऑक्सीजन पंहुचाने में जो दिक्कत आ रही है, उसके लिए रेल मंत्रालय, ऑक्सीजन रेल के माध्यम से व एयर फोर्स, ऑक्सीजन टैंकरों की लिफ्टिंग के माध्यम से कार्य कर रहे हैं।

यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री इस महामारी से कितनी कड़ाई के साथ मुकाबला कर रहे हैं। श्री कटारिया ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी पर करारा व तेज प्रहार करते हुए कहा कि जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है और जहां-जहां कांग्रेस समर्थित सरकार है, उन राज्यों में कोविड-19 के मामले दिन-रात बढ़ रहे हैं। अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार पर दोषारोपण कर रही है, जबकि महाराष्ट्र ने जैसी असंवेदनशीलता दिखाई है, उसका नतीजा है कि आज लगभग 40 से 50 प्रतिशत मामले एक ही राज्य में आ रहे हैं। श्री कटारिया ने कहा कि हरियाणा में कोविड-19 के लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखतो हुए हरियाणा सरकार ने राज्य स्तर पर मॉनिटरिंग कामेटी का गठन किया व नागरिकों की सुविधा के लिए 30 हेल्पलाइन जारी की हैं। श्री कटारिया ने कहा कि आईसीएमआर के मुताबिक जो लोग कोविड वैक्सीन की डोज ले रहे हैं, उनमें संक्रमण की दर बहुत कम है। इसलिए अधिक से अधिक लोग कोरोना कि वैक्सीन लगवाएं और इस महामारी को दूर भगाने के लिए सरकार का साथ दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App