आज रात 7:30 बजे से टकराएंगे धोनी-मॉर्गन, नाइटराइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती

By: Apr 21st, 2021 6:00 pm

एजेंसियां— मुंबई

लगातार दो जीत से उत्साह से भरी चेन्नई सुपर किंग्स टीम बुधवार को होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग मैच में संघर्षरत कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए उतरेगी। पिछले साल यूएई में खराब प्रदर्शन के बाद सीएसके की इस साल की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसे पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स से सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई वाली टीम ने अपने चिर परिचित अंदाज में वापसी की। कैप्टन कूल ने बल्लेबाजों के लिए अनुकूल वानखेड़े स्टेडियम में अपने सभी संसाधनों का उपयोग किया।

दीपक चाहर के शानदार प्रदर्शन से सीएसके ने पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करके वर्तमान सत्र में अपना खाता खोला था। इसके अलावा उसकी पिछली दोनों जीत में इंग्लैंड के दो खिलाडि़यों मोईन अली और सैम करन ने भी अहम भूमिका निभाई। आक्रामक ऑलराउंडर मोईन ने बल्लेबाजी क्रम में नंबर तीन के साथ पूरा न्याय किया है। उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 24 गेंदों पर 36, पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों पर 46 और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 गेंदों पर 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी ऑफ स्पिन से भी अच्छी भूमिका निभाई है और धोनी ने यहां की स्पिनरों के लिए विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उनका और रविंद्र जडेजा अच्छा उपयोग किया है। केकेआर की टीम का वानखेड़े में यह इस सत्र का पहला मैच होगा। इयोन मोर्गन की कप्तानी वाला केकेआर अपने अभियान को पटरी पर लाने के लिए टीम में कुछ बदलाव कर सकता है। वानखेड़े की पिच से स्पिनरों को अधिक मदद नहीं मिल रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App