हिमाचल पहुंचा कोरोना का यूके वाला स्ट्रेन

By: Apr 6th, 2021 12:01 am

  वैक्सीन लगवा चुकी डाक्टर में पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

  तेजी से फैलता है नया स्ट्रेन, पंजाब में बरपा चुका है कहर

दिव्य हिमाचल टीम- शिमला, सोलन

हिमाचल में कोरोना के नए स्ट्रेन की एंट्री हो चुकी है। हालांकि सोलन जिला की जिस महिला डाक्टर में यूके वाला स्ट्रेन मिला है, वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुकी है और ड्यूटी भी ज्वाइन कर चुकी है। हालांकि अब स्वास्थ्य विभाग ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। फील्ड पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड-19 के सभी पेशेंट पर नजर रखी जाए और सैंपल व कांटेक्ट ट्रेसिंग को बढ़ाया जाए।

 गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदेश से 525 सैंपल नए स्ट्रेन की जांच के लिए पुणे भेजे गए थे। एनएचएम के मिशन डायरेक्टर डाक्टर निपुण जिंदल ने नए स्ट्रेन के मिलने की पुष्टि की है। गौरतलब है कि इससे पहले हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में भी नया यूके स्ट्रेन मिल चुका है। ऐसे में अब हिमाचल का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है, क्योंकि नया स्ट्रेन काफी तेजी से फैलता है और ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App