साइकिल रैली निकाल नशे पर किया प्रहार

By: Apr 4th, 2021 12:55 am

मालरोड पर युवाओं ने दिया जागरूकता का संदेश
नगर संवाददाता-शिमला
शिमला के मालरोड में शनिवार को नशे से दूर रहने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। युवाओं में ड्रग्स के पनपते दुष्प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलने की दिशा में चंडीगढ़ के साइकिलिस्टों ने साइकिल रैली के माध्यम से बीड़ा उठाया है। चंडीगढ़ से शिमला के निकट फागू तक लगभग 130 किलोमीटर की दूरी तय कर साइकिलिस्टों का प्रयास साइकिलिंग के द्वारा युवाओं में फिटनेस का पैगाम फैला ड्रग्स से दूरी बनाए रखने का है। साइकिलिंग रैली के आयोजक विक्रांत शर्मा और सुदीप रावत ने बताया कि इस साइकिल रैली की विशेष बात यह है कि शिमला के निकट ठियोग स्थित एक साइकिलिस्ट क्लब ठियोग पैडल्स के सदस्यों के आह्वान पर यह रैली को का आयोजन किया गया है। विक्रांत शर्मा ने बताया कि साइकिल वाक्स द्वारा आयोजित इस रैली में कुल 21 साइकिलिस्ट ने भाग लिया। जिसमें से अधिकतर ने लॉकडाउन के दौरान ही साइकिल को अपना शौक बनाया था।

इन युवाओं में इस शौक को पैशन बनाने में देर नहीं लगी और आज आलम यह है कि यह सभी एक नेक मिशन के लिए चंडीगढ़ से लगभग 8000 फीट स्थित फागू तक पार करने के लिए आतुर हैं। इस रैली में दो महिलाएं सहित सबसे छोटा साइकिलिस्ट 11 वर्षीय तन्मय भी है। यह रैली शनिवार को सुबह चार बजे सेक्टर -सात स्थित साइकिल वाक्स साइकिलिस्ट कैफे से रैली शिमला के लिए रवाना हुई। जो कि धर्मपुर, सोलन, कंडाघाट, शोघी, शिमला होते हुए देर शाम फागू पहुंची। जहां रैली का स्वागत ठियोग पैडल्स के साइकिलिस्ट ने किया। ठियोग पैडल्स के सचिव बालकृष्ण बाली ने बताया कि एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल जो कि स्वयं एक साइकिलिस्ट हैं स्थानीय विधायक राकेश सिंघा, आबकारी एवं कराधान के डिप्टी कमिश्नर देव कांति खाची और हिमाचल प्रदेश रणजी टीम के पूर्व कप्तान अरुण वर्मा चंडीगढ़ से आए साइकिलिस्टों को मेडल्स देकर सम्मानित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App