खुदाई कर दोबारा सड़क ठीक करना भूला प्रशासन

By: Apr 15th, 2021 12:55 am

कार्यालय संवाददाता-नादौन

शहर के पतन बाजार से लेकर पुराना बाजार तक सीवरेज कार्य के कारण की गई खुदाई के बाद सड़क को पक्का न किए जाने को लेकर स्थानीय दुकानदारों में भारी रोष है। दुकानदारों का कहना है कि खोदी गई सड़क में पत्थर की सीलिंग कर देने के बाद कार्य को अधूरा छोड़ देने पर आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। इस बारे में जानकारी देते हुए दुकानदारों बबली, विनय, बिट्टू, आशीष, संजय व योगराज आदि ने बताया कि इन पत्थरों पर चलते हुए कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि करोड़ों की मार के कारण वैसे ही व्यापारी वर्ग परेशान है परंतु अब इस नई समस्या के कारण उनके बाजार में लोग आने से कतरा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि पहले सीवरेज पाइप डालने के लिए सड़क खोदी गई थी, उसके बाद यहां पेयजल आपूर्ति की पाइप डालने का इंतजार किया गया परंतु अब तो पेयजल पाइप भी डाली जा चुकी है, तो फिर सड़क मार्ग को पक्का क्यों नहीं किया जा रहा है। लोगों ने विभाग से मांग की है कि शीघ्र इस सड़क मार्ग को जनहित में पक्का किया जाए। इस संबंध में एसडीओ राकेश सोनी का कहना है कि इस संबंध में ठेकेदार को कड़े निर्देश दिए गए हैं, ताकि समस्या का शीघ्र समाधान
हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App