एचपीयू से पांच कर्मचारी रिटायर

By: Apr 1st, 2021 12:21 am

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से किशोरी लाल अधिशाषी अभियंता (वाहन), नीता आहलूवाहिया टीजीटी दिनेश कुमार तकनीकी सहायक ग्रेड-1, रमेश कुमार शर्मा तकनीकी सहायक ग्रेड-1, चरण दास कनिष्ठ सहायक अपनी सेवाएं देने के बाद सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय में खोले गए नए 11 विभागों को आरंभ कर दिया गया है तथा इन विभागों के लिए शिक्षकों की भर्ती भी की गई है।

आज के समय में विश्वविद्यालय का चहुंमुखी विकास हो रहा है चाहे वे विश्वविद्यालय के विभाग हों, कार्यालय हों, शिक्षक व गैर शिक्षक आवास हों, छात्रावास हों सभी का उन्नतीकरण किया जा रहा है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को या अन्य व्यक्तियों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े और विश्वविद्यालय की छवि अच्छी बनी रहे। आचार्य सिकंदर कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षकों व गैर शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है जिनमें बहुत से शिक्षकों के पदों को भरा जा चुका है। इस अवसर पर बीएल शुक्ला, वित्त अधिकारी विपन कुमार के अतिरिक्त सभी संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App