जस्टिस एनवी रमन होंगे देश के 48वें सीजेआई, राष्ट्रपति ने लगाई नियुक्ति पर मोहर

By: Apr 6th, 2021 11:36 am

नई दिल्ली — राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश एनवी रमन को देश का नया मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) नियुक्त किया है। विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री कोविंद ने संविधान के अनुच्छेद 124 के उपबंध दो में प्रदत्त शक्ति का इस्तेमाल करते हुए न्यायमूर्ति रमन को नया सीजेआई नियुक्त किया है।

इनका कार्यकाल मौजूदा सीजेआई न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे की सेवानिवृत्ति के बाद से प्रभावी होगा। इस नियुक्ति से सम्बन्धित वारंट और अधिसूचना न्यायमूर्ति रमन को सौंप दी गई है। वह देश के 48वें सीजेआई होंगे। उनका शपथ ग्रहण 24 अप्रैल को होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App