बैसाखी पर महा कन्वेंशन

By: Apr 11th, 2021 12:02 am

चंडीगढ़, (ब्यूरो)

किसान आंदोलन के समर्थन में 13 अप्रैल को बैसाखी वाले दिन श्री आनंदपुर साहिब में सतगुरु आसरा ट्रस्ट की ओर से एक महा कन्वेंशन की घोषणा की है। इस कन्वेंशन में पंजाबी कलाकार समेत कई लोग पहुंचकर पहले गुरुद्वारा साहिब में अरदास करेंगे। इसके बाद पंज प्यारा पार्क में आयोजित एक महा कन्वेंशन में किसानों के मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एक किसान नेता ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू किसानों की हितों की बात करते हैं, अगर वे चाहें तो इस कन्वेंशन में पहुंच कर समर्थन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें एक किसान हितैषी बनकर आना होगा। इस मौके पंजाबी कलाकार सरबजीत चीमा और सोनिया मान, हसन माणक सहित ट्रस्ट के चेयरमैन तिरलोचन सिंह मौजूद थे।

सरबजीत चीमा ने कहा कि वे पहले से ही किसानों के हकों को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। किसान आंदोलन को और मजबूती देने के लिए करवाई जा रही महा कन्वेंशन में सारे राजनीतिक दलों के नेताओं को बुलावा देते हैं, लेकिन वे जब इस आंदोलन में पहुंचें तो अपने राजनीतिक पार्टी को छोड़ कर सिर्फ किसान हितैषी बन कर अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन तब तक चलेगा, जब तक पूरी कामयाबी नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन को एनआरआई की पूरी मदद मिल रही है और कामयाबी जरूर मिलेगी। पंजाबी गायिका सोनिया मान ने कहा कि इस महा कन्वेंशन में किसान आंदोलन के प्रमुख नेता बलबीर सिंह राजेवाल, रुलदू सिंह मानसा, गुरप्रीत घुग्गी सहित कई प्रमुख शख्सियतें पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के हित चाहने वाले लोगों को इस महा कन्वेंशन में आने का खुला बुलावा दिया गया। सतगुरु आसरा ट्रस्ट के चेयरमैन तिरलोचन सिंह ने कहा कि महा कन्वेंशन वैसाखी वाले दिन आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के किसानों के साथ गलत रवैया अख्तियार कर रही है, जिससे वे परेशान हैं। उन्होंने कहा कि देश के किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमा पर तीन महीनों से ज्यादा समय से विपरीत परिस्थितियों में बैठे हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App