ममता के आरोप, बंगाल के हिस्से की ऑक्सीजन को यूपी किया जा रहा डायवर्ट

By: Apr 24th, 2021 12:02 am

कोलकाता। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में कई राज्यों के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी होने लगी है। इसके चलते देशभर में हाहाकार जैसी स्थिति बनी हुई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को ऑक्सीजन के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ममता ने आरोप लगाया है कि बंगाल के कोटे की ऑक्सीजन केंद्र सरकार उत्तर प्रदेश को भेज रही है। कोलकाता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए, बनर्जी ने आरोप लगाया कि वैक्सीन वितरण में भी भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात के पास कुल जनता के 60 फीसदी को लगाने के लिए टीका उपलब्ध है, जबकि अन्य राज्यों को 15-20 फीसदी वैक्सीन भी नहीं दी गई है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी ने कह कि सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया) पश्चिम बंगाल में ऑक्सीजन की सप्लाई करती थी। गुरुवार को ही केंद्र सरकार की ओर से आदेश आया है कि अब कंपनी उत्तर प्रदेश को ऑक्सीजन की सप्लाई करेगी। जब चुनाव की बात आती है तो बीजेपी बंगाल पर कब्जा जमाना चाहती है, लेकिन जब ऑक्सीजन सप्लाई की बात आती है तो वह अन्य राज्यों को डायवर्ट कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App