मनसा माता मंदिर रोड किया जाए पक्का

By: Apr 21st, 2021 12:02 am

पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों में उठाई मांग, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

कार्यालय संवाददाता- सिहुंता
ग्राम पंचायत धुलारा में मनसा माता मंदिर के लिए वन विभाग द्वारा निर्मित संपर्क मार्ग को चौड़ा व पक्का करने की मांग पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों ने उठाई है। उन्होंने तर्क दिया है कि मार्ग के संकरे होने से हर वक्त हादसे का डर रहता है। उन्होंने कहा कि जब तक मार्ग को चौड़ा व पक्का नहीं किया जाता है तब तक इस पर वाहनों की आवाजाही को भी प्रतिबंधित कर किसी भी तरह की अप्रिय घटना की संभावना को शून्य किया जाएगा।

धुलारा-मोतला की बीडीसी सदस्य पल्लवी गुप्ता, वार्ड मेंबर लोधरगढ सुरेंद्र शर्मा व पूर्व प्रधान एवं व्यापार मंडल के प्रधान सुरेंद्र महाजन आदि का कहना है कि डुगरेड से मनसा माता मंदिर के दो किलोमीटर लंबे मार्ग का निर्माण कार्य वन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सम विकास योजना के तहत करवाया गया था। मगर धन की कमी के चलते इस मार्ग का न चौड़ा किया गया है न पक्का। उन्होंने कहा कि सड़क के संकरे होने के चलते यहां दो दर्दनाक हादसे भी हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस ऐतिहासिक महत्त्व के मार्ग को चौड़ा व पक्का करने की मांग दो वर्ष पूर्व जनता के दरबार कार्यक्रम में विधायक व तत्कालीन उपायुक्त हरिकेश मीणा के समक्ष भी उठाई जा चुकी है। मगर अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं हो पाया है। उन्होंने विधायक विक्रम जरयाल व उपायुक्त से मांग दोहराते हुए मार्ग को लोक निर्माण विभाग के अधीन करवाकर चौड़ा व पक्का करके श्रद्धालुओं व लोगों की आवाजाही को सुरक्षित बनाया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य के सिरे न चढऩे तक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम
उठाए जाएं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App