किसानों-बागबानों से खिलवाड़

By: Apr 11th, 2021 12:01 am

राठौर बोले, खाद के दाम बढ़ाकर तोड़ी जा रही कमर

विशेष संवाददाता—शिमला

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों-बागबानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है। उनकी आवाज दबाने के लिए खाद, कीटनाशकों के मूल्यों में बढ़ोतरी एक सोची समझी राजनीतिक साजिश है। श्री राठौर ने कहा कि किसानों-बागबानों के हितों की सरकार कोई परवाह नहीं कर रही है। अपनी हठधर्मिता के चलते सरकार किसानों की आवाज नहीं सुन रही। नए कृषि कानूनों में किसानों-बागबानों को एक बार फिर से पूंजीपतियों के चुंगल में फंसाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

कुलदीप राठौर ने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि देश मे पहली बार एक ऐसी निरंकुश सरकार सत्ता में बेठी है, जिसे देश के लोगों की नहीं चंद पूंजीपतियों की चिंता है। उन्होंने कहा कि उर्वरको में एकाएक 700 रुपए की बृद्धि किसानों-बागबानों की आर्थिकी पर एक बड़ा प्रहार है। किसानों-बागबानों को पहले ही उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलता, ऊपर से उन्हें उर्वरको, कीटनाशकों, फफूंदनाशक व अन्य आवश्यक उपकरणों गत्ते के बक्से आदि महंगी दरों पर मिलने से किसान-बागबान कृषि के प्रति हतोत्साहित हो रहे हैं, जो बहुत ही चिंता का विषय है। श्री राठौर ने सरकार से मांग की है कि किसानों-बागबानों को उर्वरक कीटनाशक, फफूंदनाशक व इससे जुड़े आवश्यक उपकरण सस्ती दरों में उपलब्ध करवाए जाएं। उन्होंने सरकार से सब्सिडी के तहत खरीदे जाने वाले उपकरणों को भी खुले बाजार से खरीद करने की कृषकों को अनुमति देने को कहा। उन्होंने कहा है कि पहले ही देश में बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी ने आम लोगों का जीवन दूभर कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App