अच्छे काम पर पुलिस कर्मियों को सम्मान

By: Apr 6th, 2021 12:22 am

बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

कार्यालय संवाददाता- बिलासपुर
शहर के यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए हाई-वे पेट्रोल ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा इन कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्त करनी पड़ती है। कई बार तो वाहन चालकों की मनमानी के चलते इन्हें समस्या भी झेलनी पड़ती है, लेकिन फिर पुलिस कर्मियों द्वारा अपने कार्य को बखूबी अंजाम दिया जा रहा है। हालांकि यातायात समस्या के चलते आने वाली समस्याओं का स्थायी समाधान तो नहीं हो सकता है, लेकिन अस्थायी तौर पर पुलिस कर्मियों द्वारा हर समय पर यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए प्रयास किए जाते हैं।

वहीं, यह प्रयास सफल भी हो रहे हैं। बता दें कि बिलासपुर शहर में बढ़ते वाहनों की संख्या के चलते पार्किंग की समस्या उत्पन्न हो चुकी है। अधिकतर वाहन बेतरतीब ही पार्क होते हैं। इससे कई बार जाम की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है, लेकिन फिर पुलिस कर्मियों द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके चलते पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा द्वारा एचएएसआई प्रदीप राणा नौणी से कल्लर बीट, सीटी संदीप कुमार नौणी से कल्लर बीट, एचएचसी कुलदीप कुमार घागस से नौणी बीट, सीटी अजय कुमार कल्लर से गंभर पुल बीट को सम्मानित किया गया है। उधर, इस बारे में पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने कहा है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, ताकि यहां से गुजरने वाले बाहरी लोगों के साथ ही स्थानीय लोगों को भी बेहतर सुविधा मिल सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App