राज्यों से बोले प्रधानमंत्री कोरोना से मिलकर लड़ें

By: Apr 24th, 2021 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर कई राज्यों और छोटे- बड़े शहरों को चपेट में ले रही है और सभी राज्यों को इसे परास्त करने के लिए एकजुट होना पड़ेगा तथा दवा और ऑक्सीजन के लिए एक-दूसरे की मदद करनी होगी। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के मद्देनजर प्रधानमंत्री ने 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना की पहली लहर का देश ने एकजुट होकर सामना किया था और इस बार भी सफलता के लिए सभी को एकजुट राष्ट्र की तरह मिलकर लड़ना होगा, तो संसाधनों की कमी भी नहीं होगी। दूसरी लहर की चुनौती से निपटने के लिए भी सभी राज्यो कों एकजुट होकर रणनीति बनानी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य एकजुट हों और तालमेल के साथ एक-दूसरे का सहयोग करें।

 केंद्र सरकार उनकी हर संभव मदद करती रहेगी। ऑक्सीजन की आपूर्ति के बारे में उन्होंने कहा कि इसे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। सभी संबंधित विभाग और मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। औद्योगिक क्षेत्र की ऑक्सीजन को भी मेडिकल इस्तेमाल में लाया जा रहा है। सभी राज्यों को ऑक्सीजन तथा दवा की जमाखोरी के मामलों से सख्ती से निपटना चाहिए। प्रत्येक राज्य को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसी भी राज्य में जाने वाले ऑक्सीजन टैंकर को किसी भी सूरत में नहीं रोका जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सभी राज्यों को जल्द से जल्द ऑक्सीजन आपूर्ति करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है और इसमें रेल तथा हवाई मार्ग की मदद ली जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App