कसौली में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने होटल से नौ युवतियां की रेस्क्यू

By: Apr 8th, 2021 12:08 am

कसौलीः सनावर स्थित होटल में छानबीन करती पुलिस

पुलिस ने होटल से नौ युवतियां की रेस्क्यू, 13.92 लाख की नकदी बरामद

निजी संवाददाता — कसौली (सोलन)

धर्मपुर-कसौली मार्ग पर स्थित एक निजी होटल से बुधवार को पुलिस ने सैक्स रैकेट पकड़ा है। पुलिस ने इस दौरान नौ युवतियों को रेस्क्यू किया है। होटल में बड़े स्तर पर सट्टा व अन्य अवैध धंधों का भी ख्ुलासा हुआ है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी। जानकारी के अनुसार पुलिस को मंगलवार रात करीब दो बजे गुप्त सूचना मिली थी कि धर्मपुर-कसौली मार्ग पर सनावर के समीप एक निजी होटल में सैक्स रैकेट चल रहा है। पुलिस ने करीब दो बजकर 40 मिनट पर होटल में छापेमारी की। पुलिस की टीम में एसपी व डीएसपी सहित करीब तीस पुलिस कर्मी मौजूद थे।  जांच में पाया गया कि पंजाब व हरियाणा के कुछ लोगों द्वारा होटल में कुल 14 रूम बुक करवाए गए थे। पांच से सात अप्रैल तक इन रूम की बुकिंग थी। छापेमारी के दौरान होटल में करीब 40 लोग मौजूद थे, जिनमें नौ युवतियां भी शामिल थीं। इस दौरान पुलिस द्वारा 13.92 लाख रुपए नकदी, छह मोबाइल फोन, चार लैपटॉप, 22 ताश, 40 सिक्के, जिनकी कीमत करीब 4020 रुपए बताई जा रही है, जब्त किए हैं।

जिस्मफरोशी के साथ-साथ होटल में बड़े स्तर पर सट्टे का भी धंधा चल रहा था। बुधवार को दिन भर होटल में जांच अभियान चलता रहा। किसी को भी होटल के अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे हो सकते हैं। पर्यटन नगरी कसौली में इस प्रकार का पहला मामला सामने आया है, जब सैक्स रैकेट के साथ साथ निजी होटल में सट्टेबाजी का धंधा भी चल रहा था। डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि फिलहाल जांच जारी है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से छानबीन कर रही है। फिलहाल ह्यूमन ट्रैफकिंग एक्ट व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App