सोसायटी को 35 लाख जुर्माना

By: Apr 24th, 2021 12:02 am

पावरकॉम ने मारा छापा, बिजली चोरी पर कसा शिकंजा

ज़ीरकपुर, 23 अप्रैल (मुकेश चौहान)

पावरकॉम की एक उच्च स्तरीय टीम ने गत गुरुवार वीआईपी रोड पर मोना ग्रीन सोसायटी पर छापा मारा और आम क्षेत्र में बिजली चोरी पकड़ी, पावरकॉम ने 35 लाख रुपए से अधिक के जुर्माने के लिए मोना ग्रीन सोसायटी के प्रबंधन को नोटिस जारी किया और भरने का आदेश दिया। रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी, जिन्होंने कुछ महीने पहले सोसायटी का प्रबंधन संभाला था, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने पूरे मामले में बिल्डर और रखरखाव कंपनी की साजिश पर भी चिंता व्यक्त की और खराब वित्तीय संसाधनों का हवाला देते हुए जुर्माना माफ करने की अपील की। पावरकॉम ने मोना ग्रीन सोसायटी के सामान्य क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति में कटौती की है। इससे समाज की सभी सार्वजनिक सेवाएं जैसे पेयजल ट्यूबवेल, स्ट्रीट लाइट और लिफ्ट बंद हो गई हैं। इससे समाज की पूरी आबादी को बहुत परेशानी हो रही है। समाज को चलाने वाले आरण्डब्ल्यू और सोसायटी के निवासी स्वर्ण कौर, सुरभि, अमनदीप सिंह, राजीव कुमार सहित दर्जनों लोगों ने कहा कि आरडब्ल्यूए ने कुछ महीने पहले समाज का प्रबंधन संभाला था।

समाज के निवासी सार्वजनिक सेवाओं के लिए हर महीने लाखों रुपए बिजली बिल का भुगतान करते हैं। उन्होंने कहा कि बिजली चोरी को लेकर पावरकॉम द्वारा प्रदर्शित किए जा रहे हुक और तार के बारे में समाज के निवासियों को कुछ भी पता नहीं था। उन्हें संदेह था कि बिल्डर और कंपनी द्वारा समाज के रखरखाव की देखरेख में एक बड़ी साजिश रची गई थी। वहीं पावरकॉम के मालिक खुशविंदर सिंह ने पुष्टि की है कि बिजली चोरी के लिए सोसायटी पर 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उन्होंने समाज के सामान्य क्षेत्र के वियोग की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि सेटी के खिलाफ जुर्माना न भरने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App