नौकरी के तौर-तरीके सीखेंगे 12वीं के छात्र

By: Apr 24th, 2021 12:02 am

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग दिलाएगा दो महीने का प्रशिक्षण, मिलेगा पांच हजार स्टाइपंड

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने 12वीं कक्षा के 200 विद्यार्थियों की ट्रेनिंग करवाने के लिए पांच लाख रुपए का अनुदान जारी कर दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को उनकी रुचि के अनुसार, अलग-अलग कंपनियों में अपरेंटिसशिप प्रशिक्षण दिया जाना है। यह प्रशिक्षण दो महीने का होगा। ट्रेनिंग के दौरान विभाग की ओर से प्रति माह प्रति विद्यार्थी 1250 रुपए स्टाइपंड दिया जाएगा।

 इस दौरान कंपनी भी प्रति विद्यार्थी 1250 रुपए देगी। इस तरह प्रत्येक विद्यार्थी को प्रति महीने 2500 रुपए मिलेंगे। यानी दो महीने की ट्रेनिंग में कुल 5000 रुपए मिल जाएंगे। प्रवक्ता के अनुसार, विद्यार्थियों को यह प्रशिक्षण उनकी वार्षिक परीक्षा मुकम्मल होने के बाद दी जाएगी। इसलिए स्कूल मुखियों को विद्यार्थियों से सहमति फार्म भरवाने के लिए कहा गया है। प्रवक्ता के अनुसार अपरेंटिसशिप के दो महीने पूरे होने के बाद भी कंपनी और विद्यार्थी के आपसी तालमेल के आधार पर यह अपरेंटिसशिप आगे बढ़ाई जा सकती है, लेकिन इसके लिए कंपनी को ही विद्यार्थी को 2500 रुपए प्रति माह स्टाइपंड देना होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App