कोरोना पर बेबस सरकार ने चेताया, अब घरों में भी मास्क पहनना शुरू कर दें

By: Apr 27th, 2021 12:08 am

 कोरोना पर बेबस सरकार ने चेताया, घर में मेहमान बुलाने से भी करें परहेज

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — नई दिल्ली

देश कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहा है। इसी बीच सरकार ने लोगों की आशंकाओं को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा है कि अनावश्यक अफरातफरी से लाभ के बजाय नुकसान हो रहा है। टीकाकरण और कोविड-19 से बचाव के लिए उपयुक्त व्यवहार अपनाने पर जोर देते हुए सरकार ने सलाह दी है कि यह ऐसा समय है कि लोगों को घर के भीतर भी मास्क पहनना चाहिए। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि मेहमानों को घर पर न बुलाएं।

 सरकार ने कहा है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करे, तो वह 30 दिन में 406 लोगों को संक्रमित कर सकता है। अगर संक्रमित व्यक्ति की गतिविधि 50 प्रतिशत तक थम जाए, तो इस अवधि में केवल 15 लोग संक्रमित होंगे। वहीं गतिविधि 75 प्रतिशत तक घटने पर एक व्यक्ति 30 दिनों में 2.5 लोगों को  ही संक्रमित कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App