Tokyo Games: भारत की युवा पहलवान अंशू मलिक और सोनम मलिक को टोक्यो का टिकट

By: Apr 11th, 2021 12:06 am

अलमाटी (कजाखस्तान)। भारत की युवा पहलवान अंशू मलिक और सोनम मलिक ने यहां एशियाई ओलंपिक क्वॉलिफायर्स में प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए शनिवार को टोक्यो खेलों के लिए क्वॉलिफाई किया। जूनियर से सीनियर वर्ग में पहुंची 19 वर्षीय अंशू और 18 वर्षीय सोनम से पहले अनुभवी विनेश फोगाट (53 किग्रा) ने ओलंपिक में जगह बनाई थी। इस तरह से कुश्ती में भारत की तीन महिला खिलाड़ी टोक्यो खेलों में अपना दावा पेश करेंगी।

 भारत के कुल मिलाकर सात पहलवान ओलंपिक खेलों के लिए क्वॉलिफाई कर चुके हैं। पुरुषों में बजरंग पूनिया (65 किग्रा), रवि दहिया (57 किग्रा) और दीपक पूनिया (86 किग्रा) ने फ्रीस्टाइल वर्ग में क्वॉलिफाई किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App