कड़ी सुरक्षा के बीच पांच राज्यों में मतदान शुरू, यहां जानें कितनी सीटों पर डाले जा रहे वोट

By: Apr 6th, 2021 11:58 am

नई दिल्ली — कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार सुबह तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, असम, केरल और पुड्डुचेरी में मतदान शुरू हो गया है। तमिलनाडु में आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 232 सीटों पर मतदान शुरू हो गया। कांग्रेस नेता पी चिंदबरम ने कंदनूर विधानसभा में मतदान किया। वहीं, अभिनेता अजीत ने पत्नी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया।

वहीं, 140 और केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की 30 सीटों के लिए भी मतदान शुरू हो गया। वहीं, पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए 31 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा। असम में तीसरे और अंतिम चरण के लिए 40 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हुआ। तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में एक ही चरण में मतदान है, जबकि बंगाल में आठ चरणों में मतदान होना है तथा असम में तीसरे और अंतिम चरण का आज मतदान हो रहा है।

बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में तीन जिलों हावड़ा, हुगली और दक्षिण 24 परगना की 31 सीटों पर कुल 205 प्रत्याशी मैदान में हैं। इन सीटों पर मंगलवार की सुबह मतदान शुरू होगा। इस चरण के लिए गत 12 मार्च को अधिसूचना जारी की गई थी। तीसरे चरण के मतदान में दक्षिण 24 परगना जिले की 16 सीटों, हुगली की आठ तथा हावड़ा की सात सीटें शामिल हैं।

बंगाल में पिछले विधानसभा चुनाव में इन 31 सीटों में से 30 पर तृणमूल कांग्रेस जीती थी। सिर्फ आमता सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी, हालांकि इस बार मुकाबला कड़ा है। भारतीय जनता पार्टी, तृणमूल के लिए बड़ी प्रतिद्वंद्वी के तौर पर उभरी है। तीसरे चरण में कुल 78,52,425 मतदाता 10,871 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

तीसरे चरण में केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा तैनाती दक्षिण 24 परगना जिला में की जाएगी जहां की कई विधानसभा सीटें बेहद संवेदनशील मानी गई हैं। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है, जबकि प्रमुख विपक्षी द्रमुक के साथ मिलकर कांग्रेस चुनाव में है। क्षेत्रीय पार्टियों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रहीं राष्ट्रीय पार्टियों के लिए इस राज्य का चुनाव भी प्रतिष्ठा का प्रश्न बना हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App