दिल्ली को खिताब दिलवाने की पूरी कोशिश करेंगे; कप्तान ऋषभ पंत बोले, चेन्नई के खिलाफ काम आएगी माही भाई की सीख

By: Apr 7th, 2021 12:06 am

कप्तान ऋषभ पंत बोले, चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में काम आएगी माही भाई की सीख

एजेंसियां— मुंबई

आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज नौ अप्रैल को होगा और दस अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की चुनौती होगी। इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट के चलते बाहर हो गए हैं, ऐसे में टीम की कमान ऋषभ पंत संभालेंगे। पंत धोनी को अपना मेंटर मानते हैं। ऐसे में उनके लिए पहला मैच किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगा, क्योंकि सीएसके की कमान धोनी के ही हाथों में हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत ने कहा, कप्तान के रूप में मेरा पहला मुकाबला माही भाई के खिलाफ होगा। यह मेरे लिए अच्छा अनुभव होगा, क्योंकि मैंने उनसे काफी कुछ सीखा है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे अपने अनुभव भी हैं। मैं उनसे ली गई सीख और अपने अनुभव को मिलाकर सीएसके के खिलाफ कुछ अलग करने की कोशिश करूंगा। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान उतार-चढ़ाव का सामना करने वाले पंत पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

 कई बार पंत की तुलना धोनी के साथ होती है, लेकिन यह युवा खिलाड़ी कह चुका है कि उसका लक्ष्य अपने लिए अलग जगह बनाना है। वह हालांकि धोनी से सलाह लेते हैं। पंत ने 68 आईपील मैचों में 2079 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा कि वह दिल्ली कैपिटल्स को पहला आईपीएल खिताब दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे। टीम पर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के प्रभाव के बारे में पूछने पर पंत ने कहा, पिछले दो-तीन साल से उन्होंने (पोंटिंग) हमारे लिए शानदार काम किया है। उन्होंने कहा, वह टीम में एनर्जी लेकर आते हैं और एक खिलाड़ी के रूप में जब आप अपने कोच को देखते हो और सोचते हो कि इस व्यक्ति से आप काफी कुछ सीख सकते हो तो फिर इससे बेहतर कुछ नहीं होता।  पंत ने कहा,  उम्मीद करते हैं कि रिकी और पूरी टीम की मदद से हम इस बार खिताब जीतने में सफल रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App