जीत दिलाओ, आधे होंगे टैक्स-बिल

By: Apr 4th, 2021 12:56 am

कांग्रेस की युवा प्रत्याशी मीनाक्षी महंत ने प्रचार अभियान में की वोट देने की अपील
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— मंडी
नगर निगम मंडी के वार्ड नंबर 11 समखेतर से कांग्रेस की युवा प्रत्याशी मीनाक्षी महंत ने चुनाव प्रचार में अब अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वार्ड में लोगों से मिले जनसमर्थन के बाद मीनाक्षी महंत के हौसले बुलंद हैं। मीनाक्षी महंत ने शनिवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर के रोड शो में भी हाजिरी भरी। वहीं मीनाक्षी महंत लगातार लोगों से अपने लिए समर्थन मांग रही हैं। मतदाताओं के घरों पर पहुंच कर उन्हें वोट देने की अपील करने के साथ ही वह चुनाव जीतने के बाद किए जाने वाले कार्यों के बारे में भी लोगों को बता रही हैं।

मीनाक्षी महंत ने शनिवार को वार्ड के मतदाताओं से मिलकर वोट मांगे और इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस ने नगर निगम में जीत के बाद गृह कर, पेयजल व सीवरेज शुल्क में 50 फीसदी की कटौती करने का वादा किया है, जिसका लाभ शहरी क्षेत्र की जनता के साथ ही नगर निगम में शामिल किए गए ग्रामीण मतदाताओं को भी मिलेगा। इसके साथ ही तकनीकी रूप से ऐसे लोग जो कि कोरोना संकट की वजह से अपनी नौकरी व व्यवसाय खो चुके हैं, उनके लिए भी कांग्रेस स्वरोजगार शुरू करवाने को विशेष प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि सात अपै्रल को वार्ड के मतदाता उन्हें अपना वोट जरूर देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App