हवा में लटका रेस्ट हाउस भवन का हिस्सा

By: Apr 21st, 2021 12:10 am

भूपेंद्र ठाकुर- सोलन
अवैज्ञानिक तरिके से की जा रही फोर लेन की कटिंग के कारण ब्रूरी में एक निजी कंपनी के रेस्ट हाउस को खतरा पैदा हो गया है। भवन का एक हिस्सा हवा में लटका है। प्रशासन ने रेस्ट हाउस को खाली करवा दिया है। जानकारी के अनुसार इन दिनों सोलन से शिमला तक फोरलेन की कटिंग का कार्य चल रहा है। कंई ऐसे स्थान है जहां पर फोर लेन निर्माता कंपनी द्वारा अवैज्ञानिक तरिके से कटिंग की जा रही है। ऐसा ही एक मामला ब्रूरी के समीप सामने आया है। ब्रूरी स्थित मोहन मिकिन कंपनी का रेस्ट हाउस गिरने की कगार पर है।

रेस्ट हाउस के नीचे कटिंग कार्य चल रहा था तथा भवन के नीचे से मलबा खिसक कर सडक़ पर गिरने लगा है। इस सबकी वजह से रेस्ट हाउस का एक हिस्सा हवा में लटका है। हालांकि कंपनी व प्रशासन द्वारा पहले ही रेस्ट हाउस को खाली करवा दिया गया था। खास बात यह है कि रेस्ट फोरलेन के दायरे में नहीं आ रहा था और ना ही इसका कोई मुआवजा प्रशासन द्वारा मालिक को दिया गया था। गलत कटिंग की वजह से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। एसडीएम सोलन अजय यादव का कहना है कि फोरलेन कटिंग की वजह से मोहन मिकिन कंपनी के रेस्ट हाउस को नुकसान हुआ है तथा नुकसान का जायजा लिए जाने के बाद कंपनी को मुआवजा दे दिया जाएगा। मोहन मिकिन कंपनी के रेस्ट हाउस को नुकसान हुआ है तथा नुकसान का जायजा लिए जाने के बाद कंपनी को मुआवजा दे दिया जाएगा। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App