कांगड़ा में अप्रैल में जनवरी जैसी ठंड

By: Apr 30th, 2024 12:17 am

धौलाधार की पहाडिय़ों पर ताजा बर्फबारी-बारिश होने से बढ़ गई ठंड

नगर संवाददाता – मकलोडगंज
जिला कांगड़ा में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है और अपै्रल माह के अंत में भी जनवरी जैसी ठंड पड़ रही है। धौलाधार की पहाडिय़ों पर एक बार फिर ताजी बर्फ से लद गए हैं। धर्मशाला की धौलाधार की ऊंची चोटियों सहित ऊंचे इलाकों में ताजा हिमपात दर्ज किया गया है, जबकि मैदानी इलाकों में भारी बारिश हुई है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर से शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। पर्यटक नगरी मकलोडगंज-भागसूनाग में सोमवर सुबह हुई बारिश के चलते गर्मी से राहत मिली है।

हालांकि मकलोडगंज-धर्मशाला सहित जिलाभर में सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और बरिश हुई। पिछले एक सप्ताह से जिला भर में गर्मी बढ़ गई थी, लेकिन सोमवार को हुई हल्की बारिश से कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है। वहीं मैदानी क्षत्रों में हल्की बूंदाबांदी हुई है, लेकिन बादल जमकर नहीं बरसे है। वहीं, मौसम विभाग की बात करें तो मौसम विभाग ने सोमवार से बारिश की संभावना जताई है। जिलों के कुछ इलाकों में बदले मौसम का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। पर्यटक नगरी मकलोडगंज-भागसूनाग हल्की बारिश होने और बादल छाए रहने से मैदानी इलाकों में मौसम सुहावना हो रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App