कमल कुमार को इंडियन आर्टिस्ट 2021 अवार्ड

By: May 11th, 2021 12:02 am

निजी संवाददाता — तिनबड़

कांगड़ा के जाने-माने चित्रकार कमल कुमार ने एक बार फिर जिला का नाम रोशन किया है। सात मई को भारतीय कला दिवस के उपलक्ष्य में यूपी की संस्था रिया जनसेवा एवं शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ऑनलाइन चित्रकला प्रदर्शनी करवाई गई। इसमें देश भर से 101 चित्रकारों ने भाग लिया। इस प्रदर्शनी में 31 कलाकारों को इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड से नवाजा गया।

इसमें जिला कांगड़ा के पपरोला के खड़ा नाल गांव से संबंध रखने वाले जाने-माने चित्रकार कमल को इंडियन आर्टिस्ट अवार्ड-2021 से संस्थान द्वारा नवाजा गया है। आर्टिस्ट कमल कुमार पहले भी कई अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं और कई धार्मिक स्थलों की पेंटिंग हू-ब-हू बना चुके हैं। इसमें बैजनाथ के शिव मंदिर की पेंटिंग भी शामिल है। इतना ही नहीं वह कई महान हस्तियों को उनके द्वारा बनाए पोर्ट्रेट भेंट कर चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App