NDA प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

By: May 16th, 2024 12:57 pm

नई दिल्ली। अगर आप भी NDA की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSE) ने नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे हैं। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो भी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे अभी आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि NDA भारतीय सशस्त्र बलों की एक संयुक्त सेवा एकेडमी है, जहां तीनों सेनाओं की भर्ती होती है।

NDA की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जून 2024 है। इसके बाद 5 जून से करेक्शन विंडो खोली जाएगी। परीक्षा का आयोजन 1 सितंबर 2024 को किया जाएगा। जो भी इस परीक्षा में बैठना चाहता है वे upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने वाला अभ्यर्थी महिला/पुरुष अविवाहित होना चाहिए और भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवार को जन्म 2 जनवरी 2006 से पहले और 1 जनवरी 2009 के बाद नहीं हुआ हो। उम्मीदवार 12वीं कक्षा उत्तीरण या राज्य शिक्षा बोर्ड या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समकक्ष परीक्षा पास हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App