100 करोड़ की कोकीन बरामद, कूरियर कंपनी में 15 पार्सल लेकर पहुंचा तस्कर दबोचा

By: May 14th, 2021 12:08 am

पुलिस ने मौके पर दबोचा कूरियर कंपनी में 15 पार्सल लेकर पहुंचा तस्कर

चंडीगढ़, 13 मई(मुकेश संगर)

चंडीगढ़ में कोकीन की अब तक की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई है। जानकारी अनुसार पुलिस ने 10 किलो के कूरियर पैकेटों के साथ चेन्नई के युवक को गिरफ्तार किया है। इस कूरियर के जरिये कोकीन यहां से ऑस्ट्रेलिया सप्लाई की जानी थी कि उससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई। पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया एक्सेल वल्र्डवाइड कूरियर कंपनी में विदेश भेजने के लिए बॉक्स में छिपाकर कोकीन बुक कराने पहुंचे युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित मूल रूप से चेन्नई (तमिलनाडू) का रहने वाला है। सेक्टर.31 थाना पुलिस कोकीन को कब्जे में लेकर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। बता दें कि उक्त कोकीन खेप की बाजार में कीमत 100 करोड़ है। चंडीगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया फेज.2 स्थित वल्र्डवाइड कूरियर कंपनी के अंदर गुरुवार दोपहर एक नशा तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया। तस्कर से करीब 10 किलो कोकीन बरामद हुई है। एसएसपी कुलदीप सिंह चहल, एएसपी साउथ श्रुति अरोड़ा, सेक्टर.31 थाना प्रभारी नरेंदर पटियाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचे और मुआयना किया।

जानकारी अनुसार एक व्यक्ति इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित वल्र्डवाइड कूरियर कंपनी में पार्सल करने आया था। चेन्नई से आने की जानकारी देकर उसने 15 बंद पैकेट में सामान कूरियर करने की बात कही। पैकेट की संख्या ज्यादा होने की वजह से कंपनी के कर्मचारियों को संदेह हुआ। उन्होंने संदेह होने पर पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दबोच लिया। चेन्नई से आकर आरोपित चंडीगढ़ से कोकीन क्यों कोरियर कर रहा था। इसकी जानकारी के लिए एसएसपी ने चहल खुद तस्कर से पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार आरोपित ने किसी दूसरे तस्कर से चंडीगढ़ में ही कोकीन की डिलीवरी ली है। इसके बाद वह कोकीन की खेप को बाहर भेज रहा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और इतनी बड़ी नशे की खेप को लेकर गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App