मलेरकोटला पंजाब का 23वां जिला, सीएम ने नए जिला को मेडिकल कालेज सहित दीं कई सौगातें

By: May 15th, 2021 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह ने मलेरकोटला को राज्य का 23वां नया जिला घोषित करते हुए मलेरकोटला ऐतिहासिक शहर के लिए अनेक विकास परियोजनाओं की शुक्रवार को घोषणा की। कैप्टन सिंह ने ये घोषणाएं राज्य में कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर ईद को लेकर वर्चुअल तरीके से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह भाग लेने के दौरान कीं। उन्होंने मलेरकोटला के गौरवशाली इतिहास का स्मरण करते हुए कहा कि लंबे समय से यहां के लोगों की इसे जिला बनाने की मांग थी, जो अब पूरी हो रही है। मलेरकोटला के जिला बनने से यहां के निवासियों को अपनी प्रशासनिक संबंधी मुश्किलें हल करने में आसानी होगी।

 कैप्टन सिंह ने इस मौके पर मलेरकोटला के लिए 500 करोड़़ रुपए की लागत से नवाब शेर मोहम्मद खान के नाम से राजकीय मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी घोषणा की। इसके लिए रायकोट मार्ग पर 25 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। उन्होंने इसके अलावा स्थानीय लड़कियों को बेहतर उच्च शिक्षा मुहैया कराने हेतु एक सरकारी कॉलेज स्थापित करने, दस करोड़ रुपए की लागत से नए बस स्टैंड का निर्माण करने तथा महिला थाना स्थापित करने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App