भारत में 5जी के ट्रायल्स जल्द

By: May 15th, 2021 12:06 am

टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स की 13 कंपनियों को परमिशन

भारत में जल्द ही 5जी सर्विसेस को लेकर ट्रायल शुरू होने वाले हैं। डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन और भारत सरकार ने टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को 5जी ट्रायल्स की परमिशन दे दी है। 13 कंपनियों को कुल मिला कर परमिशन दी गई है। इनमें भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, वोडाफोन-आइडिया और एमटीएनएल आदि शामिल हैं। आपको बता दें कि इनमें कोई चीनी कंपनी नहीं है क्योंकि टेलिकॉम डिपार्टमेंट ने साफ-साफ कहा था कि उन्होंने चीनी वेंडर्स को ट्रायल्स से दूर ही रखा है। ट्रायल्स को लेकर जिन टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स को अनुमति दी गई है उन्होंने एरिक्सन, नोकिया, सैमसंग और सी-डॉट के साथ साझेदारी कर रखी है, वहीं रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने खुद की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का ही निर्णय लिया है। रिलायंस जियो ने कहा है कि वे एक स्वदेशी 5जी नेटवर्क विकसित करेंगे और ये भारत में ही डिवेल्प होगा।

नींद, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक करेगी वनप्लस की नई स्मार्टवॉच
वनप्लस वॉच का नया स्पेशल एडिशन हाल ही में कंपनी ने टीज किया था। अब चीन में इस वॉच के कोबाल्ट लिमिटेड एडिशन को लांच कर दिया है। अब यह स्मार्टवॉच दो वेरिएंट क्लासिक एडिशन और कोबाल्ट एडिशन में उपलब्ध है। कंपनी ने नई स्मार्टवॉच की कीमत 18 हजार रुपए रखी है। स्मार्टवॉच की बिक्री 17 मई 2021 से शुरू होगी। इसमें 1जीबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप और हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ एक्टिविटी ट्रैकर जैसे फीचर्स के साथ आती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App