एम्स में 60 ने उठाया टेली मेडिसिन सेवा का लाभ

By: May 25th, 2021 12:01 am

बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल से पहुंचे मरीज

  कार्यालय संवाददाता- बिलासपुर

बिलासपुर कोठीपुरा में निर्माणाधीन अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में शुरू हुई टेली मेडिसिन कंसलटेशन सेवा का लाभ लोगों को मिलना शुरू हो गया है। एम्स में यह सेवा शुरू होते ही अब लोग भी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आगे आए हैं। एम्स में टेली मेडिसिन सेवा शुरू होने के पहले दिन ही 60 लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया है। अलग-अलग लोगों ने ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल पर तमाम औपचारिकताओं को पूरा करते हुए टेली मेडिसिन सेवा का लाभ उठाया है। आगामी भविष्य में भी कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में लोगों को इस सेवा का लाभ मिलता रहेगा। जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी की इस दूसरी लहर में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत ई-संजीवनी पोर्टल के जरिए टेली मेडिसिन कंसलटेशन सेवाओं को चलाया जा रहा है। ओपीडी न शुरू होने तक लोग टेली मेडिसिन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

दस सुपर स्पेशियलिटी  चिकित्सक तैनात

एम्स में इस सेवा का लाभ मुहैया करवाने के लिए  प्रबंधन की ओर से 35 चिकित्सकों की तैनात की गई है। इसमें 10 सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सक होंगे। सर्जन, गायनोकोलॉजी व ईएनटी सहित अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों को अपनी सेवाएं देंगे। जरनल कंसलटेशन व स्पेशलिस्ट कंसलटेशन दोनों सुविधाएं एकसाथ शुरू की गई हैं। इस सेवा के तहत पीएचसी, सीएचसी व उपमंडल और जिला अस्पतालों के साथ ही मेडिकल कालेजों के चिकित्सक भी सुपर स्पेशलिस्ट से टेली कंसलटेशन ले सकते हैं। वहीं, टेली मेडिसिन कंसलेटेशन के तहत 17 सेवाओं का लाभ लोग उठा सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App