कोरोना से जंग जीते 859, कोविड-19 के 776 नए मामले, 14 की संक्रमण से मौत

By: May 13th, 2021 12:08 am

चंडीगढ़ में कोविड-19 के 776 नए मामले, 14 की संक्रमण से मौत

चंडीगढ़, 12 मई (मुकेश संगर)

चंडीगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण से शहर में 14 लोगों की मौत दर्ज की गई है। वहींए 776 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। अब तक कोरोना से शहर में 599 लोगों की मौत हो चुकी है। चंडीगढ़ में वर्तमान में 8528 एक्टिव केस हैं। ताजा मामलों में 429 पुरुष और 347 महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। अब तक 52ए633 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 3ए442 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। वहीं बुधवार को 859 कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 43ए506 संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

वहीं कोरोना एक्टिव केस आठ हजार के पार चले गए हैं। इस समय 8ए528 कोरोना एक्टिव मरीजों का होम आइसोलेशन या अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 4ए47ए896लोगों के कोरोना सैंपल लेकर टेस्टिंग कर चुका है। टेस्टिंग में इनमे से 3ए94ए118 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 80 लोगों के कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। शहर में लगातार कोरोना संक्रमण के चलते मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। 12 लाख की आबादी वाले क्षेत्र में अब तक संक्रमण से 585 लोगों की मौत हो चुकी है। जोकि 10 लाख की आबादी के अनुसार बहुत अधिक है स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर चंडीगढ़ की मौजूदा स्थिति पर चिंता जाहिर की है

मोहाली में 713 नए मामले

मोहाली। मोहाली में बुधवार को 713 नए केस सामने आए। वहीं 299 ने कोरोना को मात दी है और 7 कि मौत हुई है । नए मरीजों में मोहाली शहर से 205 डेराबस्सी से 114एबुथगड़ से 18 घडूयाँ से 51 लालड़ू से 20 बनूड़ से 32 क़ुराली से 17 खरड़ से 113 और डकोली से 143 नए केस आए। अब तक कुल मामलों की संख्या 57872 तक पहुंच गई है। जिनमें से सक्रिय मामले 12922 और रिकवर हो चुके मरीजों की संख्या 44228 हैंए वहीं 722 मरीजों की मौत हो चुकी है


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App