अफगानिस्तान वर्ल्ड कप जीतेगा, तभी करूंगा शादी

By: May 25th, 2021 12:02 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— नई दिल्ली

विश्व भर में अपनी गेंदबाजी के लिए मशहूर राशिद खान ने अपनी शादी को लेकर एक बड़ी शर्त सामने रखी है। राशिद ने कहा है कि अगर अफगानिस्तान की टीम वर्ल्ड कप जीतने में सफल हो जाती है, तो वह सगाई और शादी दोनों कर लेंगे। राशिद हाल में इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में खेलते हुए नजर आए थे और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था।  आजादी रेडियो के साथ बातचीत करते हुए राशिद खान से उनकी शादी को लेकर भी सवाल किया गया, जिसमें जवाब में स्पिनर ने कहा, अफगानिस्तान एक बार वर्ल्ड कप जीत जाए, उसके बाद मैं सगाई और शादी करूंगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App