जेई भी बनें कोरोना वारियर

By: May 27th, 2021 12:01 am

हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ अभियंता संघ ने सरकार उठाई मांग

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश कनिष्ठ अभियंता संघ राज्य कार्यकारिणी की वर्चुअल बैठक प्रदेशाध्यक्ष ई. राजीव कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संघ से जुड़े संवेदनशील मसलों के साथ मांगों पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेशाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि तीन अभियंता कोरोना के कारण अपनी जान गंवा बैठे हैं तथा सरकार से संघ बार-बार कोरोना वॉरियर घोषित करने की मांग के साथ वैक्सीन में प्राथमिकता के लिए गुहार लगा रहा है। उन्होंने कहा कि नेशनल और स्टेट क्वालिटी मॉनिटर कनिष्ठ अभियंताओं के साथ दुव्र्यवहार करते हैं, जो कि तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इस प्रकार की अभद्रता पर अंकुश न लगा, तो इन मॉनिटर्स को बहिष्कार किया जाएगा।

वहीं पुरानी पेंशन स्कीम तुरंत लागू करने, रुके डीए को जारी करना, सेवा विस्तार न देना, एसडीओ से एक्सईएन के कोटे में डिप्लोमा होल्डर की रिक्त पदों को भरना, आठ वर्ष सेवाकाल की अनिवार्यता की शर्त तीन वर्ष करना व पदोन्नति पिक एंड चूज की नीति न अपनाते हुए आरएंडपी रूल्स के तहत की जाने की मांग उठी। बैठक में महासचिव विजय धीमान, कांगड़ा से प्रधान पुरुषोत्तम पराशर, प्रदेश मुख्य सलाहकार सीता राम ठाकुर, बिलासपुर से प्रधान अनूप गौतम, वित सचिव दिनेश गुप्ता, महासचिव दिनेश शर्मा, किन्नौर से भीमसेन नेगी, कुल्लू से प्रधान कीर्तिमान, सोलन से महासचिव राजेश कुमार, शर्मा, शिमला से प्रधान रवि भूषिण और महासचिव रितेश जस्टा, ऊना से प्रधान रजनीश कुमार, महासचिव दीपक भारद्वाज, विशाल वित्त सचिव, विजय कुमार शर्मा, मंडी से प्रधान कुलदीप और महासचिव प्रशांत, कांगड़ा से महासचिव अनिल कुमार, चंबा शैलेष राणा, नूरपुर उमेंद्र ठाकुर, नाहन प्रधान खेवटा राम, हमीरपुर से प्रधान महेश गौतम आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App