कोरोना संक्रमितों के लिए रामबाण साबित हो रही आयुष 64, सात दिनों में नेगेटिव होने का दावा

By: May 16th, 2021 4:45 pm

पंडोह — भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा कोरोना संक्रमितों के लिए जारी की गई आयुष 64 दवा रामबाण साबित हो रही है। सात मई को केंद्रीय आयुष मंत्री किरण रिजिजू ने इस दवा के राष्ट्रव्यापी वितरण का कार्यक्रम शुरू किया था और अब यह दवा हिमाचल प्रदेश में भी वितरित होना शुरू हो गई है। हालांकि पहले भी इस दवा का वितरण किया जा रहा था, लेकिन अब इसे बड़े पैमाने पर वितरित किया जा रहा है।

मंडी जिला के पंडोह स्थित क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान की रिसर्च आफिसर एवं आयुष 64 के दवा वितरण की प्रदेश नोडल आफिसर विनिता नेगी ने बताया कि 90 के दशक में इस दवा का निर्माण मलेरिया रोग के उपचार के लिए किया गया था, लेकिन अब इसे कोरोना मरीजों को दिया जा रहा है, जिसके काफी ज्यादा सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे ए-सिम्टोमेटिक, माईल्ड और मोड्रेट मरीजों के लिए यह दवा किसी वरदान से कम नहीं है। दवा के सेवन के बाद ऐसे मरीजों की रिपोर्ट मात्र 7 दिनों में पॉजिटिव से नेगेटिव आ रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App